Uttarakhand Max Accident: ओखलकांडा में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई मैक्स एक की मौत, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू
राज्य(Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक मैक्स(Max Accident) के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही गम्भीर रूप से घायल चालक को उपचार के लिए एम्बुलेंस से हल्द्वानी भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, शिक्षक और ग्राम प्रहरी की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के मीडार से पतलोट आ रही मैक्स बुधवार देर शाम अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक भुवन चंद्र पनेरू पुत्र धन देव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पदमपुर निवासी शिवओम सिंह मेहरा पुत्र जमन सिंह मेहरा के रूप में हुई है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उधर दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिला प्रशासन से मृतक और घायल के परिजनों को मुआवजा देने को कहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भोरी धार के पास खाई में जा समाई जेसीबी मशीन, तीन की मौत