घर से रविवार को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा (Army Written Exam) देने जा रहे थे युवक, रास्ते में ही हो गया दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, अन्य गम्भीर…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। जहां सेना भर्ती की लिखित परीक्षा (Army Written Exam) देने जा रहे युवकों से भरी एक मैक्स अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में समा गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चालक सहित 11 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उनमें से दो युवकों की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की खबर से जहां युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं होली से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है और क्षेत्रवासी घायल युवकों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना भर्ती के मेडिकल परीक्षण से लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण क्षेत्र के 12 युवा शनिवार देर शाम एक मैक्स वाहन बुक कर रविवार को लैंसडौन में होने वाली थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही मैक्स लैंसडौन-जयहरीखाल मोटर मार्ग में झारापानी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। एकाएक हुए इस दर्दनाक हादसे से दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को खाई से बाहर निकालकर कैंट चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र चौहान पुत्र दलीप चौहान को मृत घोषित कर दिया जबकि हरीश चौहान पुत्र श्याम सिंह, देवेंद्र चौहान पुत्र जसवीर की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर कोटद्वार रेफर कर दिया गया है। बता दें कि रविवार 28 मार्च को आयोजित होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा वहीं परीक्षा है जो पहले बीते 28 फरवरी को होने वाली थी, परंतु सेना की ओर से अंतिम क्षणों में इसे तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सेना भर्ती कार्यालय ने घोषित की लिखित परीक्षा की नई तिथि, 28 फरवरी को स्थगित हुई थी परीक्षा