Mayank giri yoga Competition: एशियन योगा प्रतियोगिता में मयंक ने किया था भारत का प्रतिनिधित्व, 110 खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए हासिल किए तीन पदक….
Mayank giri yoga Competition
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय फलक पर तीन मेडल हासिल कर देश प्रदेश का मान बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से तीर्थनगरी ऋषिकेश के भागीरथीपुरम गली नंबर 4 खदरी खड़कमाफ श्यामपुर निवासी मयंक कुमार गिरी की, जिन्होंने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन योग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल सहित तीन पदक अपने नाम किए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: दूसरी बार एशिया यूथ चैंपियन बनें बृजेश टम्टा, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार एशियन योग प्रतियोगिता का आयोजन श्रीलंका के कोलम्बो में 3 मई से किया गया था। जिसमें चीन, भारत, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, हांगकांग, जापान आदि देशों के 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। भारत की ओर से मयंक गिरी ने इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल, आर्टिस्ट सिंगल और आर्टिस्ट पेयर में प्रतिभाग किया था। बताया गया है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्टिस्ट सिंगल में स्वर्ण, ट्रेडिशनल में रजत और आर्टिस्ट पेयर में कांस्य पदक हासिल किया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ श्यामपुर से प्राप्त करने वाले मयंक वर्तमान में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। बताते चलें कि मयंक इससे पूर्व में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल कर चुके हैं। जिसमें 8वीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल यूथ गेम्स 2023 में उनके द्वारा जीते गए दो गोल्ड मेडल एवं बीते वर्ष ही आल इंडिया यूथ गेम्स में हासिल किया गया गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता पदक अब चीन में दिखाएंगी दमखम