बधाई: उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता पदक अब चीन में दिखाएंगी दमखम
By
Mamta khati Uttarakhand police: राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड पुलिस टीम महिला आरक्षी ने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी किया क्वालीफाई, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व….
Mamta khati Uttarakhand police
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर न केवल समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस की महिला जवान ममता खाती की, जिन्होंने बीते 26 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित हुई लेजर रन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया है। सबसे खास बात तो यह है कि अब वह आगामी सात मई से चीन में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भी देश की ओर से प्रतिभाग करने जा रही है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अल्मोड़ा जिले के एसएसपी देवेंद्र पींचा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेड़ा ने ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली महिला आरक्षी ममता वर्तमान में अल्मोड़ा पुलिस लाईन में तैनात हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित हुई 8th Modern Pentathlon Federation of India (MPFI) Laser Run Senior National Championship 2024 की ओपन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल रजत पदक हासिल किया है बल्कि आगामी 7 मई से चीन में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय Laser Run World Championship 2024 के लिए भी क्वालीफ़ाई किया है। जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगी।