SSC CGL Result 2023:गोपेश्वर के कोठियालसैंण निवासी मयंक राणा ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में हासिल की 233 वी रैंक
उत्तराखंड होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं से आए दिन हम आपको रूबरू कराते रहते हैं इसी बीच उत्तराखंड के एक और युवक से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में 233 रैंक हासिल की है इसके पश्चात उन्हें केंद्रीय सेवा सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के गोपेश्वर के कोठियालसैंण निवासी मयंक राणा की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिजनों के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। इस उपलब्धि से जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही उनके परिजनों में भी बेहद खुशी का माहौल है। अगर बात करें मयंक की शिक्षा की तो उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा गोपेश्वर के एसजीआरआर पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी की।(SSC CGL Result 2023)
यह भी पढ़िए: बधाई: चमोली के पंकज सती ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में मयंक के बड़े भाई लोकेश राणा ने बताया कि वे एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता उमेद सिंह राणा जहां आईटीबीपी में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां मुन्नी राणा एक कुशल गृहिणी हैं। मयंक ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं नानी कमला देवी को दिया है। इसके साथ ही अगर बात करें इस परीक्षा की तैयारी की तो मयंक ने इक्वेशन आइएएस बल्लूपुर देहरादून से इसकी कोचिंग ली है।(Mayak Rana Gopeshwar Chamoli)