सड़क हादसे (Accident) में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, दिल्ली से आया था मुनस्यारी घूमने…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं (Accident) दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज फिर राज्य के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है जहां एक बाइक सवार युवक को एक अज्ञात ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था और मुनस्यारी घूमने आया था लेकिन मुनस्यारी से वापस लौटते समय जमरानी बैंड के पास यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार प्रकाश नेगी की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी मयंक सोढ़ी, इन दिनों अपने दोस्त तेजपाल के साथ अपनी-अपनी बाईकों से मुनस्यारी घूमने आए थे। बताया गया है कि बीते गुरुवार को मुनस्यारी से वापस लौटते समय जैसे ही मयंक की बाइक संख्या डीएल-8-एससी-5191, बाड़ेछीना-सेराघाट मोटरमार्ग पर जमराड़ी बैंड के पास पहुंची तो एक अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मारकर मंयक को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मंयक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन तब तक आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी से लौट रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दुल्हन की मां समेत तीन लोगों की मौत