Meenakshi Rawat football team: राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की अंडर 17 टीम से प्रतिभाग करेंगी मीनाक्षी, आप भी दें शुभकामनाएं…
Meenakshi Rawat football team
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली की मीनाक्षी रावत की, जो बिहार के छपरा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम से अपना दमखम दिखाएंगी। बता दें कि मीनाक्षी का चयन उत्तराखण्ड की अंडर 17 वर्ग की टीम में हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की साक्षी जोशी ने टी-20 में की धुआंधार बोलिंग चटकाए 4 विकेट….
Meenakshi Rawat Pauri Garhwal
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली मीनाक्षी, जीजीआईसी पैडुल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। उनके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होने की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या पाल ने बताया कि कंडोलिया में नवंबर में हुई राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में पौड़ी जिले की टीम उपविजेता रही थी। जिसमें मीनाक्षी ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब वह आगामी 25 से 29 दिसंबर तक बिहार के छपरा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम से प्रतिभाग करने जा रही है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीनाक्षी के पिता धीरज रावत जहां हरिद्वार में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं वहीं उनकी मां कुसुमलता एक कुशल गृहणी है।
यह भी पढ़ें- टिहरी की राघवी बिष्ट ने की ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी उत्तराखंड ने चंडीगढ़ को हराया 9 विकेट से