Missing Forest Ranger Pandey: लापता चल रहे वन विभाग के रेंजर की पत्नी पूर्णिमा ऑटो में बैठकर ढूंढ रही हैं पति को शहर भर में
Missing Forest Ranger Pandey
बीते 29 नवंबर से लापता तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) हरीश चंद्र पांडेय का नौ दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। जिस कारण उनके परिजन काफी परेशान हैं। खोजबीन में जुटी पुलिस विभाग की टीम को भी जहां अब तक लापता रेंजर की कोई खबर नहीं मिल पाई है वहीं अब लापता रेंजर की पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य अपने पड़ोसियों के साथ दिन भर ऑटो से निकलकर उन्हें हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में ढूंढ रहे हैं। बीते रोज उन्होंने कार्यालय प्रभागीय वन अधिकारी तराई के हल्द्वानी तिकोनिया ऑफिस में पहुंचकर वन विभाग से भी उनके कर्मचारी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई।
Haldwani ranger Harish Pandey: इस दौरान लापता रेंजर की पत्नी पूर्णिमा पांडेय ने वन विभाग पर गंभीर आरोप भी लगाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, हालांकि यूनियन के लोग मिले थे लेकिन वह भी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। पूर्णिमा ने यह भी कहा कि उनके लापता पति हरीश काम के सिलसिले को लेकर काफी समय से तनाव में रहते थे। उनके ऊपर विभाग का काफी दबाव रहता हैं। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि वह इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दे और लापता रेंजर को ढूंढने में हमारी मदद करें। गौरतलब है कि राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के ऊंचा पुल निवासी हरीश चंद्र पांडे वन विभाग में रेंजर थे। वर्तमान में उनकी तैनाती तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में थी। बीते 29 नवम्बर की रात को गश्त करने के सिलसिले से ड्यूटी को निकले थे। उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। परिजनों ने पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लापता रेंजर को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं परिजनों की ओर से लापता रेंजर का पता बताने वाले को 25000 रूपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि यदि लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय के विषय में कुछ भी पता चलता है या फिर वह कहीं नजर आते हैं तो तुरंत नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें:-
8979134611 / 9536277668
पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करें।