Angad Bisht MMA fighter: उत्तराखंड के लाल अंगद बिष्ट ने चीन की धरती मे किया कमाल, रोड टु यूफसी एमएमए प्रतियोगिता के नाकआउट राउंड में फिलिपींस के जॉन अल्मांजा को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश…..
Angad Bisht MMA fighter: राज्य के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में अपना हुनर और दमखम बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखा रहे हैं। वह सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल – जगत में भी अपनी प्रतिभा का बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन करके विदेशी भूमि पर भारत का झंडा लहरा रहे हैं और पूरे देश के लोगों को गौरवान्वित महसूस करवा रहे है। हम आपको हर दिन राज्य के ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपने कौशल के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। जी हां……आज हम आपको उत्तराखंड के अंगद बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जो मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले हैं और इन्होंने चीन के शंघाई में आयोजित रोड टू यूएफसी के मुकाबले में फिलिपींस के जॉन अल्मांजा को हराकर रोड टू यूएफसी सेमी फाइनल मे प्रवेश किया है । उनकी इस जीत पर उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- anshul jubli ufc: उत्तराखण्ड के अंशुल ने किया कमाल, जीता UFC फिनाले, बढ़ा भारत का मान
बता दें बीते रविवार को चीन के शंघाई में आयोजित रोड टू यूएफसी( Road To UFC) के मुकाबले में रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी फिलिपींस के जॉन अल्मांजा को अपने जोरदार मुक्कों के प्रहार से परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। जहां उनका मुकाबला कोरिया के रेसलर चाई डोंग हुन से होगा। बताते चलें कि Road To UFC दुनिया की सबसे खतरनाक मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता है।
यह भी पढ़ें- Bobby Dhami Biography Hindi: एक हादसे ने बदली पिथौरागढ़ के बाबी धामी की जिंदगी..
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले अंगद बिष्ट चीन के शंघाई में आयोजित रोड टु यूफसी प्रतियोगिता में भारतीय MMA खिलाड़ी के तौर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व इस प्रतियोगिता में कर थे। जहां पर उनका सामना प्रतिद्वंदी के तौर पर फिलिपींस के जॉन अल्मांजा से हुआ। बाउट शुरू होने पर उनका मैच 3:39 मिनट पर रोक दिया गया अल्मांजा ने आक्रामक रूप से मुकाबले की शुरुआत की लेकिन अंगद बिष्ट की ताकत के चलते 20 वर्षीय अल्मांजा कैनवास पर गिर गए और अंगद बिष्ट ने अपने दमदार मुक्कों प्रहार करते हुए इस प्रतियोगिता जीत लिया तथा इसी के साथ सेमी फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित करी। अंगद बिष्ट इस मुकाबले के लिए पिछले 5 महीने से तैयारी कर रहे थे जिसके चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। इससे पहले भी अंगद ने अपने पिछले तीन विरोधियों को मात दी थी लेकिन रोड टू यूफसी टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनल में अल्मांजा को हराना बेहद जरूरी था। इतना ही नही अंगद रोड टू यूफसी सीजन 3 में फाइट जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।