बधाई: चंपावत के मोहित बने वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर), प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक
By
Mohit Deopa FRO UKPSC: यूकेपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में हासिल किया मुकाम, परिजनों के साथ ही टनकपुर के पूर्व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को दिया सफलता का श्रेय….
Mohit Deopa FRO UKPSC
राज्य के होनहार युवा अपनी काबिलियत के दम पर सफलता की एक ऊंची दास्तां लिख रहे हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि समूचे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के खेतीखान निवासी मोहित सिंह देउपा की, जिन्होंने 46 पदों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा के परिणामों में समूचे उत्तराखण्ड में तीसरा स्थान हासिल किया है।
(Mohit Deopa FRO UKPSC)
Mohit Deopa Forest Ranger: आपको बता दें कि मोहित इससे पूर्व बहुराष्ट्रीय कंपनी में अभियंता, देहरादून के इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और रक्षा मंत्रालय बेंगलुरु में जेई के पद पर भी चयनित हुए थे। इतना ही नहीं वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा भी पास कर चुके हैं, जिसमें उनका साक्षात्कार होना बाकी है। मोहित अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दादा राजेंद्र देउपा और भाई रोहित के साथ ही टनकपुर में एसडीएम रह चुके एवं वर्ष 2016 के पीसीएस टापर हिमांशु कफल्टिया को भी देते हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टनकपुर तहसील में नागरिक पुस्तकालय स्थापित कर कई पुस्तकें उपलब्ध कराईं थी। मोहित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Mohit Deopa FRO UKPSC)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जेल में रहकर बोर्ड टॉपर बना अमित, सीटेट उत्तीर्ण कर अब UPSC की तैयारी