Roorkee News Today: मां झेल नहीं पाई सदमा, बेटे की मौत की खबर सुनते ही उड़ गए प्राण पखेरू, पूरे गांव में पसरा मातम…
Roorkee News Today
राज्य के हरिद्वार जिले से दिल को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां रूड़की क्षेत्र के झबरेड़ा में मां और बेटे की एक साथ मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का बेटा परिवहन पुलिस में तैनात था, जैसे ही उसे अपने बेटे की अकस्मात मौत की खबर मिली तो वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और तुरंत बेसुध हो गई। देखते ही देखते उसने दम तोड दिया। इस दुखद खबर से जहां पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतकों के गांव में भी मातम पसरा हुआ है। इसे कुदरत का कहर ही कहा जाएगा कि श्मशान में मां बेटे की चिंताएं एक साथ जलानी पड़ी। इस गमहीन दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।
(Roorkee News Today)
यह भी पढ़ें- ध्यान दें! अल्मोड़ा -भवाली नेशनल हाईवे इस दिन तक 5 घंटे बंद रहेगा बंद ….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के झबरेड़ा के बेहडकी सैदाबाद गांव में इन दिनों वायरल बुखार का आतंक छाया हुआ है। बताया गया है कि गांव के ही रहने वाले संदीप कुमार पुत्र नोम्मा सिंह भी बीते कुछ दिनों से इसी बुखार से पीड़ित थे। जिस पर उंगली उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बीती रात उसने दम तोड दिया। जैसे ही यह दुखद खबर संदीप के परिजनों ने उसकी मां करेशनी देवी को बताई तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेटे के ग़म में उसके भी प्राण पखेरू उड़ गए। जिसके बाद संदीप और उसकी मां का स्थानीय श्मशान घाट पर एक ही साथ अंतिम संस्कार किया गया।
(Roorkee News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द