Almora road accident: अल्मोड़ा के लमगड़ा में पिकअप वाहन के नीचे दबकर एक महिला और उसके पांच साल के मासूम बेटे की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…
Almora road accident: उत्तराखंड मे लगातार हो रहे दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की हँसती खेलती जिंदगी को मौत के मुंह कुछ इस कदर धकेल रहे है कि जहाँ से उनका अपने परिवार मे वापस लौटना नामुमकिन सा बन गया है। ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा से सामने आ रही है जहाँ पर पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक महिला समेत उसके पाँच वर्षीय मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- खटीमा: सुहावनी की चल रही थी शादी की तैयारी भाई बोले ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था
lamgara News Almora
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के बलसूना निवासी गीता पत्नी आनंद सिंह बिष्ट बीते मंगलवार को अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन कविता (दुर्गानगर निवासी) के साथ एक पिकअप वाहन ( UK 01 CA 1276) मे सवार होकर अपने मायके गौलीमहर की तरफ जा रही थी। पिकअप वाहन में बैठे अन्य लोगों के मुताबिक जैसे ही वाहन लमगड़ा – गौलीमहर सड़क की तीखी ढलान में पहुंचा तो एकाएक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते कोई अनहोनी ना हो जाए इस आशंका को देखते हुए गीता ने बच्चे के साथ कूदकर अपनी जान बचाना ही सही समझा लेकिन उसका यह कदम उसके साथ ही एक और जिंदगी को मौत के मुंह में ले गया तथा दोनों पिकअप वाहन के पिछले टायर के नीचे दब गए जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर बिंदी और फिर आशीष ने खत्म कर दी जीवनलीला