Dharali cloudburst missing rescue: दोहरी खुशी मनाने गांव गए युवक की खुशी पड़ी फीकी, जल सैलाब में युवक समेत पत्नी व बेटा लापता…
Mukesh Panwar family Dharali cloudburst missing rescue harshil Uttarkashi update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली मे आई आपदा के कारण कई सारे घर तबाह हो गए इतना ही नहीं बल्कि बहुत से लोग अपने परिवार तक से बिछड़ गए। इसी बीच धराली गांव के मुकेश पंवार अपनी पत्नी और बेटे के साथ हारदूध मेले और भाई के क्षेत्र पंचायत बनने की खुशी मनाने के लिए गए थे लेकिन तीनों जल सैलाब मे लापता हो गए । वहीं बीते बुधवार को मुकेश और उनकी पत्नी विजैता के परिजनों ने उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कि इस दौरान विजैता के चाचा बुद्धि सिंह चौहान के आंखों से आंसू निकल पड़े जिस पर सीएम ने उनको गले लगाया और कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है जल्द ही लापता लोगों का पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े :यमुनोत्री धाम में बादल फटा यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बहा और चारधाम यात्रा हुई कई स्थानों पर बंद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के धराली के निवासी 38 वर्षीय मुकेश पंवार तिलोथ मे किराए के कमरे पर रहते हैं जो बीते 3 अगस्त को अपनी पत्नी विजैता और 3 साल के बेटे मिट्ठू के साथ धराली के लिए निकले जहां पर उनका होटल भी है। दरअसल मुकेश के बड़े भाई सुशील हाल ही में धराली क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए जिसके तहत उस दिन पहले मुकेश पूरे परिवार के साथ वोट देने के लिए गांव गए थे वही गांव में हारदूध मेला मनाने और भाई के क्षेत्र पंचायत बनने की दोहरी खुशी के लिए गांव गए मुकेश को कहां मालूम था कि वह आपदा के सैलाब में खो जाएंगे । मुकेश के साढू भाई खुशपाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही सैलाब का वीडियो सामने आया तो उन्होंने तुरंत मुकेश को फोन लगाया हालांकि फोन की घंटी बजने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। आसपास लोगों से जब किसी तरह उनका संपर्क हुआ तो उन्होंने बताया कि वह होटल समेत बह गए हैं। मुकेश का 6 साल का बेटा अदिक्ष अभी एलकेजी मे पढता है जिसे माता-पिता और अपने छोटे भाई के लापता होने की खबर तक नहीं है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।