Nainital Road Condition : नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते 64 मार्ग पड़े ठप, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना…
Nainital Road Condition: उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल में भारी बारिश ने अपना कहर जमकर बरसाया है जिसके चलते कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएँ प्राप्त हुई है इतना ही नहीं बल्कि कई मार्ग मलवे के कारण अवरुद्ध भी हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के चलते 6 राज्य मार्ग सहित 64 रास्ते बंद हुए हैं जो लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहे हैं इन मार्गों को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल Nainital news: उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भरा पानी खिड़की दरवाजों से निकली नदियां..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है जिसके चलते नैनीताल और हल्द्वानी के छह राज्य मार्ग सहित 64 रास्ते मलबे के कारण ठप पड़ गए हैं। जिनको जेसीबी की मदद से खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है। इतना ही नहीं बल्कि मार्ग बंद होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज शनिवार को मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है इसके साथ ही बन्द मार्गों को तेजी से खुलवाने का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश के कारण कई इलाकों में नदियों का जलस्तर भी उफान पर है।