Naman Joshi UGC Net: पिता चलाते हैं बेकरी, मां आशा कार्यकर्ता, बेटे नमन ने दी अपने सपनों को ऊंची उड़ान, सफलता से गौरवान्वित हुए माता पिता…
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराने वाले राज्य के होनहार युवाओं ने हाल ही में घोषित यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में भी अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने दूसरी बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के मुड़ियानी क्षेत्र के किसकोट गांव निवासी नमन जोशी की, जिन्होंने दूसरी बार यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। नमन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Naman Joshi UGC Net)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लता पांडे ने उत्तीर्ण की UGC नेट परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी चयनित
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में नमन ने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जबकि इस बार उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय से यूजीसी नेट JRF परीक्षा पास की है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा यूनिवर्सल इंटर कॉलेज चम्पावत से प्राप्त करने वाले नमन ने जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं और तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। उनके पिता हरीश चंद्र जोशी जहां एक बिस्कुट बेकरी चलाते हैं वहीं उनकी मां रेखा जोशी एक आशा कार्यकर्ता हैं।
(Naman Joshi UGC Net)
यह भी पढ़ें- चंपावत के किशोर ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा पिता मजदूरी कर चलाते हैं परिवार
एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन बताते हैं कि भविष्य में वह रिसर्च के साथ साथ अंतराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे United Nations (UN) में कार्य करके विभिन्न देशो की समस्याओ के समाधान हेतु अपना योगदान देना चाहते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं को संदेश देते हुए नमन कहते हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न में इस वर्ष काफ़ी बदलाव आया हैं, जिससे ये परीक्षा पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक कठिन हो गयी हैं। वो कहते है कि ऐसे में केवल one लाइनर याद करके UGC नेट क्लियर करना काफ़ी मुश्किल हैं। इसलिए युवाओं को परीक्षा के बदलते पैटर्न को देखते हुए पढ़ने के तरीके को भी बदलना होगा। तथ्यपरक जानकारी के साथ साथ वैचारिक स्पष्टता (conceptual clarity) पर ध्यान देना अब और अधिक आवश्यक हो गया हैं। 4-5 माह ध्यान से पढ़कर और लगातार प्रश्नों का अभ्यास करके ये परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण की जा सकती है।
(Naman Joshi UGC Net)