nanda devi mahotsav nainital: नैनीताल में 20 सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी महोत्सव, तैयारियां जोरों पर….
समूचे देश प्रदेश में जहां बीते 6 एवं 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया वहीं अब उत्तराखंड में नंदाष्टमी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में ही मां नंदा का मायका माना जाता है। राज्य के अन्य जनपदों अल्मोड़ा, चम्पावत आदि के साथ ही झीलों की नगरी कहे जाने वाले नैनीताल जिले में भी नंदाष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दौरान न केवल यहां नंदादेवी महोत्सव का आयोजन होता है बल्कि हजारों श्रद्धालु मां नंदा सुनंदा के दर्शनों के लिए लालायित रहते हैं।
(nanda devi mahotsav nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहें सावधान!!!!
आपको बता दें इस बार नंदाष्टमी 22 सितम्बर को है। जिसको देखते हुए आगामी 20 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक राम सेवक सभा की ओर से इस वर्ष 121वां नंदादेवी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस संबंध में आयोजकों की ओर से बताया गया है कि इस बार नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे। जिससे भक्तों की लंबी कतारें लगने पर वरिष्ठ जनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष मां नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा सुनंदा के दर्शन करने आए वरिष्ठ नागरिकों को अलग से लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे।(nanda devi mahotsav nainital)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात….