गणतंत्र दिवस पर राजपथ में आयोजित परेड में हिस्सा लेगा उत्तराखण्ड का एक और बेटा संजीव
गणतंत्र दिवस में राजपथ पर आयोजित परेड में आज देवभूमि उत्तराखंड(uttarakhand) का एक और बेटा संजीव सजवाण दिखाई देगा..
राज्य के युवाओं ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा है कि हर कोई उनके हुनर को सलाम करने को मजबूर हैं। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लेने का मौका किसी को भी बड़े सौभाग्य से मिलता है और इसके साथ यदि देश के प्रधानमंत्री से आमने-सामने रूबरू होने का मौका मिल जाए तो इसे सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा। ये दोनों सुनहरे अवसर राज्य के एक और युवा बेटे को मिला है जिससे न सिर्फ सारा उत्तराखण्ड (uttarakhand) गौरवान्वित हुआ है बल्कि देवभूमि का मान भी बढ़ा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के टिहरी गढ़वाल निवासी संजीव सजवाण की, जो एक एनसीसी कैडेट्स के रूप में आज गणतंत्र दिवस पर राजपथ में आयोजित होने वाली परेड में हिस्सा लेगा। इसके साथ ही कैडेट संजीव को 28 जनवरी को पीएम मोदी से आमने-सामने रूबरू होने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। संजीव की इस उपलब्धि से जहां उसके परिवार में हंसी-खुशी का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। क्षेत्रवासी अब बस अपने लाल को लाइव प्रोग्राम में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक के हाड़ीसेरा गांव निवासी संजीव सजवाण पुत्र शौकीन सिंह सजवाण का चयन आज गणतंत्र दिवस पर राजपथ में आयोजित होने वाली परेड में हिस्सा लेने के लिए हुआ है। बता दें कि संजीव स्वामी रामतीर्थ परिसर में बीएससी का छात्र होने के साथ ही एक एनसीसी कैडेट भी है। वह एक एनसीसी कैडेट के रूप में ही इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा। संजीव की इस उपलब्धि से उसके कॉलेज परिसर एवं घर-परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। संजीव की इस उपलब्धि पर कॉलेज के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई का कहना है कि संजीव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने कॉलेज के साथ ही जिले एवं राज्य का नाम भी रोशन किया है इसके लिए कॉलेज के वार्षिक समारोह में संजीव को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राज्य का एक और बेटा प्रियांशु भी आज बैंड परेड का नेतृत्व करते हुए नजर आएगा।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर उत्तराखण्ड का बेटा प्रियांशु करेगा राजपथ में आयोजित परेड का नेतृत्व