उत्तराखंड : एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती को NCC अचीवर्स अवार्ड 2023 से नवाजा गया
By
Krishna Bharti NCC Award: कृष्णा भारती को एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर मिला एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2023, उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा कार्यों के लिए किया गया सम्मानित…
Krishna Bharti NCC Award
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं, इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा एवं महाविद्यालय के ही 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती की, जिन्हें एनसीसी दिवस समारोह के अवसर पर एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें- केवल जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हासिल किया स्वर्ण पदक
Lieutenant Krishna Bharti
बताया गया है कि उन्हें यह सम्मान एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत ने प्रदान किया है। कृष्णा को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा कार्यों के लिए एनसीसी निदेशालय देहरादून में प्रदान किया गया है। कृष्णा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कांडपाल, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे एवं लेफ्टिनेंट डीएन जोशी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गरुड़ की पल्लवी गोस्वामी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान