उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की सीनियर महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) में हुआ 15 वर्षीय नीलम भारद्वाज का चयन, सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप में खेलते हुए आएंगी नजर..
राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर देश-विदेश में न सिर्फ अपना परचम लहरा रही है बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित कर रही है। बात अगर केवल खेल के मैदान की ही करें तो भी हमें राज्य की प्रतिभावान बेटियों की एक लम्बी फेहरिस्त देखने को मिलती हैं जिन्होंने खेल के मैदान में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड (Uttarakhand) का मान बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन राज्य की सीनियर महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) में हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर जीजीआईसी में हाईस्कूल की छात्रा नीलम भारद्वाज की, जो 12 मार्च से गुजरात में होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की श्वेता का साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन
नीलम दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ ही है मध्यम तेज गेंदबाज और एक बेहतरीन फिल्डिंर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली 15 वर्षीय नीलम भारद्वाज का चयन उत्तराखण्ड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। बता दें कि नीलम भारद्वाज इससे पूर्व अंडर-19 व अंडर-23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए प्रतिभाग कर चुकी हैं। टीम में एक टाप आर्डर बैट्समैन के रूप में पहचानी जाने वाली नीलम के कोच मो.इसरार अंसारी के अनुसार तीन चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया में नीलम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर ही नीलम को सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि नीलम दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ मध्यम तेज गेंदबाज भी है। हमेशा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाने वाली नीलम चार बार नेशनल गेम में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। बताते चलें कि टीम में चयनित होने के बाद नीलम अब बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप में राज्य की टीम से खेलते हुए नजर आएंगी। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। उत्तराखण्ड के अलावा ग्रुप बी में रेलवे, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा व असम की टीमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी की 15 वर्षीय मीनाक्षी का अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जल्द खेलेंगी वनडे मैच