Neeraj Basera didihat Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट निवासी नीरज बसेड़ा का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर हुआ चयन
उत्तराखंड के होनहार युवा वाशिंदे हमेशा से ही देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। यही नहीं यहां के युवा अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर सैन्य क्षेत्र में उच्च पदों पर तैनात होकर अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के देवलथल डीडीहाट के ग्राम पंचायत बमडोली के नीरज बसेड़ा की।जो भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं।बता दे नीरज बसेड़ा अपनी मेहनत एवं लगन से अपने दादा त्रिलोक सिंह बसेड़ा का सपना पूरा किया है। उनके दादा का बचपन से ही सपना था कि नीरज सेना में ऑफिसर बने।(Neeraj Basera didihat Pithoragarh)
यह भी पढ़िए:बधाई: पौड़ी गढ़वाल की मानसी बनी महज 22 वर्ष में भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट
बताते चलें कि नीरज बसेड़ा के पिता जगदीश बसेड़ा किसान तथा माता दीपा बसेड़ा गृहणी है। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता परिजनों और गुरुजनों को दिया है।नीरज की प्रारंभिक शिक्षा मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से पूर्ण हुई। इसके बाद 2015 में हाईस्कूल तथा 2017 में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ से पूर्ण की । इंटरमीडिएट के बाद नीरज बसेड़ा ने वर्ष 2021 में स्नातक की शिक्षा इंद्रा गाँधी मुक्त विश्व विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद नीरज बसेड़ा ने वर्ष 2023 में भारतीय वायुसेना की परीक्षा पास की। जिसके बाद बाद एक वर्ष की ट्रेनिंग भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद से पूर्ण करने के पश्चात नीरज भारतीय वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं।