Almora DM Vineet Tomar : अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मलवे से अवरुद्ध सड़क को खुलवाने में लापरवाही बरतने पर लिया संज्ञान, लोनिवि के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का रोका वेतन…
Almora DM Vineet Tomar : उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कई मार्ग मलबे की वजह से बाधित हुए हैं। इसी बीच बीते 3 सितंबर की शाम को करीब 7:00 बजे अल्मोड़ा जिले का धौलछीना-शेराघाट मोटरमार्ग पर सुपई बैण्ड के पास मलबा गिरने से मार्ग अवरूद्ध हुआ था। जिसको खुलवाने के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए थे लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह मार्ग नहीं खोला जा सका जिसके चलते अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संज्ञान लेते हुए लोनिवि के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का वेतन रोककर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IAS TRANSFER 2024: उत्तराखण्ड में 32 अधिकारीयों का ट्रांसफर, 6 जिलों के DM भी बदले
Vineet Tomar almora DM बता दें बीते 3 सितंबर को अल्मोड़ा जिले के धौलछीना-शेराघाट मोटरमार्ग पर सुपई बैण्ड के पास मलबा गिरने से मार्ग अवरूद्ध हुआ था। जिस पर जिलाधिकारी विनीत तोमर को शिकायत मिली कि मार्ग को खुलवाने में निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा के संबंधित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने मार्ग को सुचारु करने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की और काफी विलंब से मार्ग खुला। जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने संबंधित कार्मिकों से लापरवाही का स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कार्मिकों ने संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राम प्रधान की तीन संतान होने पर कर दिया निलंबित लगे गंभीर आरोप