Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: neha bathla joshi won 12 lakh in kbc will appear on 23 august with Amitabh Bacchan

उत्तराखण्ड

चम्पावत

VIDEO: उत्तराखंड की नेहा ने KBC में जीते साढ़े 12 लाख रुपए, 23 अगस्त को होगा प्रसारण

KBC-13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए दिखाई देंगी डॉक्टर नेहा बाठला जोशी (Neha Bathla Joshi), शो के पहले एपिसोड में ही हाट सीट पर आएंगी नजर..

राज्य की होनहार प्रतिभाएं आज चहुंओर अपना परचम लहरा रही है। बात अगर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की ही करें तो भी राज्य की होनहार युवाओं ने यहां भी अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के पहले एपिसोड में ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर नजर आने वाली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जनपद के रामनगर की रहने वाली एवं वर्तमान में चम्पावत जिले में एक पशु चिकित्सक के रूप में तैनात डा. नेहा बाठला जोशी (Neha Bathla Joshi) की, जो आगामी 23 अगस्त से शुरू होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के पहले एपिसोड में ही लखपति बनकर शो की पहली विजेता बनने जा रही है। बताया गया है कि अपने ज्ञान का परिचय देते हुए नेहा इस एपिसोड में नेहा साढ़े बारह लाख रुपए की धनराशि अपने नाम करेंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके गृह जनपद एवं कर्मभूमि सहित समूचे उत्तराखंड में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पुलिस के जवान सुमित पहुचें केबीसी में इस से पहले पांच बार किया शो में जाने का प्रयास

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जनपद के रामनगर की रहने वाली डा. नेहा बाठला जोशी राज्य के चम्पावत जिले के सिप्टी स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात है। उनके पति डा. राहुल जोशी भी जनपद के नरियालगांव स्थित पशु प्रजनन केंद्र में तैनात है। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर नेहा कहती हैं कि उनके ससुर प्रदीप जोशी काफी समय से कौन बनेगा करोड़पति शो में जाने के लिए प्रयासरत थे परन्तु उन्हें आज तक सफलता नहीं मिल पाई। उन्हीं की प्रेरणा से नेहा ने भी इस बार केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दस सवालों का जवाब दिया, जिसके आधार पर ही नेहा का चयन ऑनलाइन टेस्ट के हो गया। जिसमें पास होने के बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया था। बतौर नेहा वे सिर्फ अपने ससुर का सपना पूरा करने के लिए केबीसी में जा रही है। आगामी 23 अगस्त को प्रसारित होने वाले शो के इस पहले एपीसोड की शूटिंग पूरी हो गई है जिसमें नेहा भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा करोड़पति में उत्तराखंड पांडे गांव की रूचिका ने जीते साढ़े बारह लाख रूपए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top