Neha Dhami Lieutenant army : पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी की नेहा धामी बनी सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान …
Neha Dhami Lieutenant army: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके साथ- साथ समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले की नेहा धामी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: द्वाराहाट के तनुज बिष्ट बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
Neha Dhami Munsiyari Pithoragarh बता दें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र के दूरस्थ गांव सिलंगडा घाटी के तल्ला जोहार नापड रौडा गांव की निवासी नेहा धामी ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर अपने परिजनों का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। दरअसल नेहा धामी चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग कोर में प्रशिक्षण ले रही थी जिसके चलते प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना के सिग्नल कोर को लेफ्टिनेंट के रूप में ज्वाइन किया। हीरा सिंह धामी की सुपुत्री नेहा धामी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट माता-पिता ने सजाएं कंधों पर सितारे