बधाई: हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट माता-पिता ने सजाएं कंधों पर सितारे
By
Meenakshi Pandey Lieutenant Haldwani: मीनाक्षी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की यह अभूतपूर्व उपलब्धि, चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में मिली लेफ्टनेंट की उपाधि….
Meenakshi Pandey Lieutenant Haldwani: राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रू-ब-रू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी पांडे , जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बीते रोज चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टनेंट की उपाधि दी गई। इस दौरान उनके माता-पिता ने स्वयं बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें भारतीय सेना को समर्पित किया। मीनाक्षी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चमोली के स्मित बिष्ट बने नौसेना में लेफ्टिनेंट सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम, बढ़ाया प्रदेश का मान…
Meenakshi Pandey Haldwani nainital प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी पांडे ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण कर यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा निर्मला कान्वेंट स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त करने वाली मीनाक्षी ने वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उनके पिता विकास पांडे जहां एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां विमला पांडे राजकीय विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं। मीनाक्षी ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है।