Neha digari Kanalichinna Pithoragarh : पिथौरागढ की नेहा दिगारी ने 598 अंकों के साथ नीट परीक्षा की उत्तीर्ण, एमबीबीएस के लिए हुई चयनित, LNCT मेडिकल कॉलेज इंदौर में मिली तैनाती…..
Neha digari Kanalichinna Pithoragarh: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले की नेहा दिगारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन एमबीबीएस के लिए इंदौर में हुआ है जिसके तहत वो LNCT मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निबंध प्रतियोगिता में रिया नगरकोटी का रहा प्रथम स्थान
Neha digari NEET EXAM MBBS बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के पाली कनालीछीना की निवासी नेहा दिगारी MBBS के लिए चयनित हुई है जिन्होंने नीट परीक्षा में 598 अंक प्राप्त किए हैं जिसके तहत उन्हें इंदौर के LNCT मेडिकल कॉलेज में तैनाती मिल गई है। दरअसल नेहा बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है जिनकी पढ़ाई के लिए उनकी माता भावना दिगारी तथा नेहा के पिता टिकेंद्र दिगारी ने उनका पूरा सहयोग किया। इसके साथ ही नेहा की पढ़ाई में नेहा के नाना होशियार सिंह कफलिया तथा उनकी मौसी सोनी रवि ग्याला समेत समस्त परिजनों का सहयोग रहा जिन्होंने महंगी फीस होने के बावजूद भी नेहा को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जिसके चलते उन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। नेहा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की आयुषी का थाईलैंड में पीएचडी के लिए हुआ चयन, बढ़ाया परिजनों का मान