Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Vipasa of nainidanda pauri garhwal, song video viral on social media. Vipasa Viral video uttarakhand

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड: कौन हैं पहाड़ की सुर कोकिला विपाशा जो छाई हुई है सोशल मीडिया पर ….

Vipasha Viral video uttarakhand: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदवाड़ी नैनीडांडा में कक्षा 8 की छात्रा है विपाशा, अपनी मधुर गायकी से बनाया लोगों को कायल…

कौन है पहाड़ की ये सुर -कोकिला बेटी जो अपनी मधुर आवाज से आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आपको बता दें कि इतनी छोटी उम्र में गायिकी का ऐसा हुनर रखने वाली विपाशा पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के लुठ्या गांव की रहने वाली है। बिपाशा की आवाज में ऐसा जादू है जो हर किसी को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
(Vipasha Viral video uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन है “पहाड़ी कृष” चमन जिसके स्टंट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देख हर कोई हैरान….

सोशल मीडिया पर वायरल विपाशा के गीत को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। जिससे उसकी मां शांति देवी और पिता रमेश लाल काफी खुश हैं। उसके इस हुनर की तारीफ करते हुए उसके स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शाह ने बताया कि एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली विपाशा भविष्य में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं किशन महिपाल जैसे गायकों के साथ गीत गाना चाहती है।
(Vipasha Viral video uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के रोनाल्डो बने पिथौरागढ़ के हेमराज, जानिए इनकी खास बातें Uttarakhand Hemraj Johri

आपको बता दें कि वर्तमान में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अदवाड़ी नैनीडांडा में कक्षा 8 की छात्रा विपाशा का गाया हुआ गढ़वाली गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिपाशा के इस गीत को गढरत्न नरेंद्र नेगी द्वारा भी अपने फेसबुक पेज पर साझा किया गया था।
(Vipasha Viral video uttarakhand)
यह भी पढ़ें- फौज में भर्ती होने के जज्बे को लेकर नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाला कौन है उत्तराखंड का प्रदीप

बताते चलें कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, अनिशा रागड़, गजेन्द्र राणा, मीना राणा जैसे गायकों को अपना आदर्श मानने वाली विपाशा बचपन से ही गाने की शौकीन हैं। अभी तक वह भोजपुरी , हिन्दी गाने ही गाती थी परंतु अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन पर अब वह केवल गढ़वाली गीत ही गुनगुनाने लगी है।
(Vipasha Viral video uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कौन है महज 15 वर्ष की उम्र में सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाला पहाड़ी भुला संदीप बिष्ट

विपाशा कहती हैं कि उसने संगीत की शिक्षा कहीं से भी प्राप्त नहीं की है। पहाड़ के आम बच्चों की तरह ही वह भी 15 अगस्त, 26 जनवरी को स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपनी गायकी को हुनर को आगे बढ़ाती आई है। इसमें विशेष तौर पर उसे स्कूल के अध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। यही कारण है कि आज उसके गीत लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस बेटी को अब जरूरत है तो बस एक अच्छे मंच की जहां से पहाड़ की ये बेटी संगीत की दुनिया में उड़ान भर सके।
(Vipasha Viral video uttarakhand)

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top