Connect with us
Uttarakhand news: New traffic route plan implemented in Haridwar district till February 28.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: हरिद्वार जिले में 28 फरवरी तक नया ट्रैफिक प्लान हुआ लागू, देख लीजिए अच्छे से

Haridwar traffic route plan: महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस ने लागू किया यातायात प्लान, कांवड़ियों के साथ ही आम जनमानस को भी करना होगा पालन….

हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां यातायात पुलिस ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। 28 फरवरी तक लागू किए गए इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक जहां हरिद्वार-नजीवाबाद हाईवे पर भारी वाहन सुबह चार बजे से लेकर रात बारह बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं अलग-अलग मार्गों पर डायवर्सन भी बनाए गए हैं। इस ट्रेफिक प्लान का पालन शिवरात्रि के लिए कांवड़ लेने आने वाले देश-प्रदेश के सभी श्रृद्धालुओं द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा, साथ आम जनमानस को भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान का पालन करना होगा।
(Haridwar traffic route plan)
यह भी पढ़ें- बाइक या स्कूटी पर बच्चों को ले जाने के बदले नियम थोड़ी सी गलती से हो सकता है भारी जुर्माना

आइए अब विस्तार से जानते हैं ट्रैफिक प्लान के बारे में:-
1) नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहन वाया जगजीतपुर, लक्सर, मंडावली, बिजनौर से होते हुए जा सकेंगे।
2) रुड़की से देहरादून जाने वाले भी छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ होते हुए जाएंगे।
3) 4.2 डायवर्जन-नजीबाबाद से आने वाले कांवड़ यात्रियों के वाहन नीलधारा पर्किंग में पार्क होंगे। जिसके पश्चात यहां से कांवड़ यात्री नमामि गंगे घाट, चंडीपुल, आनंद वन समाधि पार्किंग, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग अंडर पास से होते हुए पैदल हरकी पैड़ी पहुंचेंगे।
4) इसी तरह वापसी में नीलधारा पार्किंग से कांवड़ यात्रियों के वाहनों को हनुमान मंन्दिर से डायवर्ट किया जाएगा। जिसके पश्चात वाहन चंडी चौकी होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होंगे।
5) दिल्ली की ओर से आने वाले कावड़ियों के वाहनों को अलकनंदा कट से होते हुए गढ्ढा पार्किंग में पार्क कराए जाएगा तत्पश्चात कांवड़िए वहां से प्रशासनिक मार्ग होते हुए पैदल हरकी पैड़ी पहुंचेंगे।
(Haridwar traffic route plan)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पत्नी के साथ चार साल का बच्चा दुपहिया वाहन पर बैठाया तो होगा चालान, नियम लागू

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!