Rishikesh Tourist place: योग नगरी ऋषिकेश घूमने वाले तीर्थ यात्रियों को अब रात में भी दिखेगा भव्य नजारा, जगमगाती लाइटों से चमकेगा ऋषिकेश
तीर्थनगरी ऋषिकेश के दीदार की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है अब योगनगरी ऋषिकेश रात को और भी अधिक भव्य-दिव्य नजर आएगी। बताया गया है कि क्षेत्र के प्रमुख पुल, घाट, मंदिर, चौराहे और पर्यटन स्थल फसाड लाइट से रातभर जगमाएंगे। यह संभव हो पाएगा पर्यटन विभाग की उस योजना से जिसके तहत पुलों पर फसाड लाइट की पिक्सल इफेक्ट से देशभक्ति और धार्मिक चित्र भी नजर आएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है एवं पर्यटन विभाग ने इस योजना को आगामी दिसंबर माह तक अमलीजामा पहनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अर्थात अगले वर्ष जनवरी से ऋषिकेश शहर और आसपास के प्रमुख स्थल, पुल, आश्रम, मंदिर, घाट और चौराहे रात को अपने इस नए स्वरूप में नजर आएंगे।(Rishikesh Tourist place)
यह भी पढ़ें- Rishikesh Glass Bridge: ऋषिकेश में बनेगा देश का पहला ग्लास ब्रिज नाम होगा बजरंग सेतु
बताया गया है कि पर्यटन विभाग ने इस योजना के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर दी है। इस योजना के तहत जहां रामझूला और जानकी सेतु को फसाड लाइट से जगमग किया जाएगा और इन पुलों पर पिक्सल इफेक्ट से देशभक्ति और धार्मिक चित्र भी दिखाए जाएंगे वहीं परमार्थ निकेतन, भद्रकाली मंदिर, गुरुद्वारा, कैलाश गेट में भी फसाड लाइट लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जौलीग्रांट तिराहे से करीब साढ़े पांच किमी के दायरे में ऋषिकेश की ओर हाईवे पर सजावटी स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना भी पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई है। इतना ही नहीं निर्माणाधीन बजरंग सेतु के लिए पर्यटन विभाग की ओर से अलग से साढ़े पांच करोड़ की एक योजना बनाई गई है। जिसके तहत बजरंग सेतु मीडिया फसाड लाइट से जगमग होगा।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में बनेगा देश का पहला ग्लास फ्लोर ब्रिज जानिए इस प्रोजेक्ट की खूबियां
आपको बता दें कि फसाड लाइट एक विशेष प्रकार की लाइट होती है। यह जिस जगह पर लगती है उसी पर फोकस्ड रहती है। यानी इसकी रोशनी इधर-उधर नहीं बिखरती। इससे इमारत या अन्य ढांचे की सुंदरता बढ़ जाती है। इसका प्रयोग इमारतों की विशेषताओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल एक्सटीरियर में आर्टिस्टिक फील जोड़ने के लिए भी किया जाता है।