Uttarakhand degree College election: छात्र संघ चुनाव के संविधान में होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कुलपतियों को दिए निर्देश, अब छात्राओं को मिलेगा 50 फीसदी प्रतिनिधित्व….
Uttarakhand degree College election: गौरतलब हो कि राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों मे हर वर्ष छात्र संघ चुनाव संपन्न कराए जाते हैं जिनमें अधिकांश छात्रों द्वारा अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदारी की जाती है। जबकि चुनाव के दौरान छात्राओं की प्रतिभागी के रूप में कम भागीदारी देखी जाती है लेकिन अब छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व मिलेगा। जिसके निर्देश उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने छात्र संघ संविधान में बदलाव करने के साथ दिए है।
यह भी पढ़ें- देहरादून स्मार्ट सिटी ने जीता स्कॉच अवार्ड 2024, जल प्रबंधन प्रणाली के लिए मिला सम्मान
Uttarakhand girl student union election: बता दें राजधानी देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय में लगभग 65% से अधिक बालिकाएं हैं। जिसके चलते छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इसके लिए कुलपतियों को छात्र संघ चुनाव के संविधान में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्र संघ के दो पदों पर मेधावी छात्र-छात्राओं को नामित किया जाएगा। जबकि छात्र संघ पदाधिकारियों के कुल पदों में से तीन पद एक साल बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगे वहीं तीन पद अगले साल आरक्षित रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा की छात्र संघ सिर्फ राजनीति के लिए नहीं बल्कि शैक्षणिक माहौल तैयार करने का भी काम करें इसके लिए परिसरों के मेधावी छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को 50% प्रतिनिधित्व दिए जाने के लिए कुलपतियों को प्रस्ताव तैयार कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है राज्य में जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राएं जल्द करें एप्लाई