Uttarakhand Helicopter Service: अब बस के झटके भूल जाइए क्योंकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाना होगा बेहद आसान केंद्र सरकार ने भी दे दी हरी झंडी
अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच बस का सफर लगभग चार घंटे रहता है। लेकिन अब ये दूरी सिमटकर बहुत कम हो जाएगी। जी हां अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हेली सेवा(Helicopter Service) शुरू करने को अनुमति दे दी है। इसके साथ ही पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा को भी हरी झंडी मिल गई है। सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखंड(Uttarakhand) पर्यटन को भी इस से बढ़ावा मिलेगा। बताते चलें कि उड़ान योजना के तहत अल्मोड़ा, चिन्यालीसौड़, धारचूला, गोचर, हल्द्वानी, हरिद्वार, जोशीमठ, मसूरी, नैनीताल, नई टिहरी, रामनगर, सहस्रधारा, श्रीनगर से हेली सेवा को मंजूरी मिली हुई है, लेकिन अभी केवल देहरादून-श्रीनगर गौचर हवाई सेवा ही संचालित हो रही है।
इसके अलावा हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए पवन हंस के साथ बातचीत चल रही है। बता दें कि मंत्रालय ने तीन स्थानों से हवाई सेेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट और एयर एलाइंस के साथ टेंडर में तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि जहाँ डबल इंजन हेली सेवा कंपनियों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। जिसके चलते अब प्रदेश सरकार ने सिंगल इंजन हेलीकाप्टर के माध्यम से हेली सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्र ने फिलहाल दो स्थानों के लिए मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए होगी हेली सेवा शुरू