Tanakpur Bareilly Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टनकपुर बरेली स्पेशल ट्रेन का संचालन आज 25 जून से किया जाएगा बंद……
Tanakpur Bareilly Train: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली के बीच पूर्णागिरि मेले के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 05307, 05308 का संचालन किया जा रहा था लेकिन अब मेला समाप्ति होने के कारण ट्रेन 05307, 05308 का संचालन आज 25 जून को बंद होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब घर से निकलने से पहले ही बस में खाली सीट का चलेगा पता
Tanakpur Bareilly Special Train
बता दें पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के अंतर्गत संचालित होने वाली ट्रेन को मां पूर्णागिरि मेले के अवसर पर चंपावत के टनकपुर से यूपी के बरेली जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 05307 व 05308 को यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित किया जा रहा था लेकिन मेला समाप्त होने के पश्चात यात्रियों की संख्या मे कमी आई है जिसे ध्यान मे रखते हुए आज 25 जून और 26 जून से इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है। दरअसल पूर्व मुंबई से चलाई जा रही सेंट्रल ट्रेन 09075 नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन से विशेष गाड़ी के संचालन अवधि को 25 दिसंबर तक और काठगोदाम से मुंबई तक चलाई जा रही ट्रेन 09076 की संचालन अवधि को 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया है ताकि ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके।
यह भी पढ़ें- Kathgodam to Mumbai Central Train: काठगोदाम मुंबई सेंट्रल ट्रेन को दिसंबर तक किया विस्तारित