Pawan Rautela Bhawali Nainital: पांच दिन पूर्व जंगल में मिला था पवन का शव, परिजनों ने जताई थी हत्या की आंशका….
सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाई को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाती एक आवाज हर किसी को भावुक कर रही है। यह आवाज राज्य के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र से उठ रही है परंतु अभी तक इंसाफ का कहीं भी नामों निशान नजर नहीं आ रहा है। शासन प्रशासन के साथ ही पुलिस हाथों में हाथ धरे केवल तमाशबीन बनी हुई है। मामला पांच दिवस पूर्व भवाली नगर के दुगई स्टेट से लगे जंगल में मिले पवन सिंह रौतेला पुत्र गोविंद सिंह रौतेला के शव का है। जिसमें 19 वर्षीय मृतक युवक पवन की बहन और अन्य परिजनों ने उसकी हत्या की आंशका जताई है। जमीनी स्तर पर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के बाद मृतका की बहन काव्या सहित सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से पवन को इंसाफ दिलाने में सहयोग मांगते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
(Pawan Rautela Bhawali Nainital)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: युवक की बर्थडे के दिन दोस्त के साथ नदी में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के नगारी गांव निवासी पवन सिंह रौतेला पुत्र गोविंद सिंह रौतेला का शव परिजनों को दुगई स्टेट से लगे जंगल से बरामद हुआ था। बता दें कि पवन सिंह रौतेला हल्द्वानी से 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों गर्मियों की छुट्टियों में नगारीगांव स्थित अपने परिवार संग रहने आया था। इस संबंध में पुलिस को सौंपी तहरीर में हत्या की आंशका जताते हुए कहा था कि पवन के सिर पर चोट के निशान थे। वहीं दूसरी ओर मृतक की बहन काव्या के मुताबिक पवन को एक लड़की रिद्धिमा शाह ने फोन कर बुलाया था और कुछ देर बाद रिद्धिमा ने ही फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। रिद्धिमा के साथ पवन का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने ही पवन की हत्या की है।.
(Pawan Rautela Bhawali Nainital)
यह भी पढ़ें- रामनगर – रानीखेत रोड पर बस ने स्कूटी को कुचला फौजी समेत दो लोगों की मौत