uttarakhand: एक और कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट आई पोजिटिव, बीते 20 मार्च को हुआ था अस्पताल में भर्ती..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां एक और कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। बताया गया है कि दून अस्पताल में भर्ती एक अमेरिकी नागरिक की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर चार पहुंच गई है। बता दें कि कोराना संक्रमित अमेरिकी नागरिक बीते 20 मार्च से दून अस्पताल में भर्ती है। बताते चलें कि कोरोना वायरस से संक्रमित उक्त 49 वर्षीय टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। देहरादून पहुंचने के बाद जैसे ही वह राजपुर रोड स्थित एक होटल में कमरा लेने पहुंचा तो थर्मल स्कैनर से हुई जांच में मामला संदिग्ध पाया गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में इससे पहले इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के तीन आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इस ताजा मामले के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है और चारों ही मामले राजधानी देहरादून से हैं।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ जनता कर्फ्यू तक रही शांति.. आज उत्तराखण्ड लाॅकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए लोग
जनता के गैरजिम्मेदाराना रवैए को देखकर थोड़ा सख्त हुई सरकार, लिया बड़ा फैसला: उधर राजधानी देहरादून से ही एक और बड़ी खबर इस वक्त आ रही है सरकार ने जनता के आज दिन भर के गैरजिम्मेदाराना रवैए को देखने के बाद लाक डाउन में अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस कठिन वक्त में जो जरूरी भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कल मंगलवार को पूरे राज्य में सुबह 7 बजे से 10 बजे के निश्चित समय में ही सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएगी और उसके बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही यातायात के सभी साधनों को भी समूचे राज्य में बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड लाक डाउन: जारी हुए दिशा-निर्देश, जानें किन पर रहेगा प्रतिबंध और किसे मिलेगी छूट