Uttarakhand: बागेश्वर (Bageshwar) में हुए कार हादसे (car Accident) में एक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल..
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर सुनने को ना मिल रही हों। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (car Accident) से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से वाहन चालक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, नवविवाहिता समेत तीन लोगों की मौत
मृतक गोपाल अपने पीछे रोता-बिलखता छोड़ गया है पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों सहित बूढ़े माता-पिता को:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ से एक कार वाहन संख्या यूके-02-टीए-1619 बीते रोज द्यौनाई की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार डुगरी-चाखेड़ा के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार पोखरी निवासी गोपाल राम पुत्र मोहन राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भगरतोला निवासी वाहन चालक दीवान सिंह पुत्र पदम सिंह और पोखरी निवासी धरम राम पुत्र गोप राम गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी बागेश्वर पहुंचाया। जहां चालक की नाजुक हालत को देखते हुए पहले उसे जिला अस्पताल बागेश्वर और फिर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बता दें कि मृतक गोपाल दिल्ली में एक होटल में काम करता था और लाकडाउन के बाद से घर पर ही था। उसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक गोपाल अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही बूढ़े माता-पिता को भी रोता-बिलखता छोड़कर चला गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, तीन घायल