Pallavi Bhaisoda Delhi University: पल्लवी की इस सफलता से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल, पूरे गांव के साथ ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर, माता पिता दोनों है शिक्षक….
पहाड़ में वैसे तो कई समस्याएं हैं। यहां तक कि कई बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है बावजूद इसके वहां के नौनिहालों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि पहाड़ की विषम परिस्थितियों के बावजूद राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आए दिन ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और मेधावी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली क्षेत्र के सारतोला गांव निवासी पल्लवी भैसोड़ा की, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने जा रही है। पल्लवी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Pallavi Bhaisoda Delhi University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाराकोट की शीला फर्त्याल ने उत्तीर्ण की जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली क्षेत्र के सारतोला गांव निवासी पल्लवी भैसोड़ा का स्नातक शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में चयन हुआ है। बता दें कि अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी से प्राप्त करने वाली पल्लवी ने हाईस्कूल में 97 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि इंटरमीडिएट में 91 उन्हें फीसदी अंक हासिल हुए थे। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही पल्लवी के पिता चंदन भैसोड़ा एवं माता अंजलि भैसोड़ा दोनों पेशे से शिक्षक हैं। पल्लवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है।
(Pallavi Bhaisoda Delhi University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता का हो चुका था निधन संघर्ष भरी कहानी है स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी की