उत्तराखंड: बाराकोट की शीला फर्त्याल ने उत्तीर्ण की जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा
Published on
By
राज्य के होनहार वाशिंदे आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाई हुए हैं। आए दिन हम आपको राज्य के ऐसे होनहार युवाओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने यूजीसी जेआरएफ तथा असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र के तल्ली बंतोली गांव निवासी शीला फर्त्याल की। शीला की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Sheela Fartyal Assistant professor)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : बेरीनाग की शिवानी ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के तल्ली बंतोली गांव निवासी शीला फर्त्याल ने यूजीसी जेआरएफ तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित कर ली है। बता दें अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जीआईसी तथा परा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा लोहाघाट पीजी कॉलेज से प्राप्त करने वाली शीला वर्तमान में एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी की अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ उषा पंत जोशी के निर्देशन में शोध कर रही हैं। शीला ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं प्रो0 डॉ उषा पंत जोशी को दिया है।
(Sheela Fartyal Assistant professor)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : 12वीं की छात्रा ने शुरु किया ऐसा स्वरोजगार तैयार किया लाखों का कारोबार
Srinagar Garhwal Kitab Kauthik: श्रीनगर गढ़वाल में आगामी 15 – 16 फरवरी को होने वाला किताब...
Nainital woman missing news : बच्चों को घुमाने की बात कहकर ले गई महिला हफ्ते भर...
Alok Mehra advocate Nainital : नैनीताल के युवा अधिवक्ता आलोक मेहरा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश...
kashipur murder case today: जल संस्थान के कर्मचारी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से की...
Haldwani bull fight बीच बाजार में आपस में भिड़े तीन सांड, लोगो के छुटे पसीने, कई...
Khyati Pandey Table Tennis :मूल रूप से अल्मोड़ा की निवासी महज 11 वर्षीय ख्याति पांडे ने...