Connect with us
Pantnagar airport assistant manager Ashish Chausali of Pithoragarh suicide case

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर बिंदी और फिर आशीष ने खत्म कर दी जीवनलीला

Ashish Chausali suicide case: पंतनगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक इंचार्ज आशीष चौंसाली ने महिला की तरह होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर बिंदी लगाकर अपनी जीवनलीला करी समाप्त, महिला पोशाक में मिला शव….

Ashish Chausali suicide case: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है यहाँ पर पंतनगर एयरपोर्ट में 6 सालों से तैनात ट्रैफिक कंट्रोल इंचार्ज आशीष कुमार चौंसाली ने एक महिला की तरह सज संवरकर मौत को गले लगा लिया। बताया गया है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने न केवल होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर बिंदी लगाई बल्कि ब्लाउज एवं पायजामा भी पहना। उनके इस तरह आत्मघाती कदम उठाने की खबर से पंतनगर एयरपोर्ट स्टाफ और उनके परिजनों सहित हर कोई दंग रह गया।
यह भी पढ़ें- Tehri Car accident CCTV: टिहरी में खंड विकास अधिकारी की कार ने 4 को रौंदा 3 की गई जान

Assistant Manager Ashish Chausali
बता दें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के ग्राम कांडा के निवासी 32 वर्षीय आशीष चौंसाली पुत्र खीमानंद चौंसाली, उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। जिसके चलते वह पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में टैप टू आवास में रहते थे। रविवार की रात उन्होंने अपने भतीजे हल्द्वानी निवासी आकाश और उनके मित्र भरत नेगी के साथ घर पर ही खाना बनाया जिसके पश्चात रात के करीब 10:30 बजे आशीष अलग कमरे में और आकाश व भरत दूसरे कमरे में सोने के लिए चले गए थे। आशीष ने दोनों से कहा था कि वे उन्हें सुबह 7:00 बजे उठा दें लेकिन जैसे ही सोमवार की सुबह वे आशीष को उठाने के लिए दरवाजा खटखटा रहे थे तो उन्हें कोई जवाब नही मिला। काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दोनों ने एक पड़ोसी को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। जहाँ पर आशीष का शव एक चुन्नी के सहारे पंखे से लटका मिला।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में किचन में चाय बनाते समय फट गया गैस सिलेंडर बुरी तरह झुलसी महिला

Ashish Chausali Pithoragarh pantnagar Airport
बताया गया है कि पंखे से लटके आशीष होठों पर गहरी रंग की लिपस्टिक माथे पर बिंदी लगाकर, महिलाओं की तरह सजे हुए थे जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया । इस हालत में आशीष को हर किसी के होश उड़ गए। जिस पर आशीष को तुरंत फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां पर चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। हर एंगल की जांच करते हुए टीम ने मौके से खाने, कपड़ों समेत मेकअप के सामान आदि के सैंपल भी लिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री में 16 जून को गला दबाने का तरीका देखने की जानकारी मिली है। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- खटीमा: धान की रोपाई करते भाई-बहन पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही चली गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!