Connect with us
Dungar godhan singh jalaj fireman of pantnagar airport belongs to betalghat nainital died in bazpur bike accident today uttarakhand news
Image : social media ( pantnagar airport fireman accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Pantnagar news: पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात फायरमैन की दर्दनाक हादसे में ग‌ई जिंदगी

pantnagar airport fireman accident: पंतनगर एयरपोर्ट फायर सर्विस में तैनात पुलिस जवान डूंगर सिंह की गई जिंदगी, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया..

Dungar godhan singh jalaj fireman of pantnagar airport belongs to betalghat nainital died in bazpur bike accident today uttarakhand news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर डंपर चालक की लापरवाही के कारण फायर सर्विस में तैनात डूंगर सिंह उर्फ गोधन की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है, वहीं मृतक पुलिस जवान के अन्य साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :हल्द्वानी कर्फ्यू: इंटरनेट के साथ ही सभी स्कूल भी बंद, पुलिस की फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट के तिवारी गांव के निवासी 56 वर्षीय डूंगर सिंह उर्फ गोधन पुत्र नंदन सिंह जलाल पंतनगर एयरपोर्ट में फायर सर्विस के पद पर तैनात थे। वहीं आज 30 सितंबर की सुबह करीब 7:30 बजे वो उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से पंतनगर की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक बाजपुर के पास पहुंची तो इस दौरान डंपर ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया 

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें डूंगर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते चले डूंगर सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। डूंगर सिंह की मौत के बाद से उनके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!