Gaurav Nayal Badminton Player: गौरव ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीते दो गोल्ड मेडल, एकल वर्ग के साथ ही युगल वर्ग में भी जीता खिताब…
Gaurav Nayal Badminton Player
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के मैदान पर राज्य के अनेकों युवाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल पदक हासिल कर देश प्रदेश का मान बढ़ाया है बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों से अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले गौरव सिंह नयाल की, जिन्होंने न केवल इस प्रतियोगिता के एकल वर्ग में एस एल 3 केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है बल्कि प्रतियोगिता के युगल वर्ग में उनकी व नवनीत पेनोली की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। गौरव की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड के चिराग सेन ने जीता राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:
Gaurav Nayal Nainital देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गौरव ने बताया कि नए साल के अवसर पर युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल देहरादून द्वारा खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बीते 31 दिसंबर व 1 जनवरी को खेल निदेशालय के बहुउद्देशीय हॉल में किया गया, जिसमे राज्य के सभी 13 जिलों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वह भी शामिल हुए थे। बता दें कि गौरव सिंह नयाल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर नैनीताल जिले का नाम रोशन कर चुके है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद अब वह राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हैं, जिसमे प्रतिभाग के लिए उन्हें आर्थिक सहायता की भी आवश्यकता है। इस संबंध में गौरव का कहना है की अगर उन्हे आर्थिक सहायता मिलती है तो वो जरुर अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि वर्तमान में गौरव नयाल डीएसए बेडमिंटन हाल में बच्चो को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहे है, जिनके निर्देशन में कई स्थानीय बच्चे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के भावेश भट्ट ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हासिल किए दो स्वर्ण पदक…