Connect with us
Kathgodam Railway station train news

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नहीं होगा इन 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन

Kathgodam train news: रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य को देखते हुए लिया गया फैसला, आगामी 12 मार्च तक लालकुआं, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी ये छह जोड़ी ट्रेनें….

Kathgodam train news
कुमाऊं के द्वार काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी आगामी दिनों में काठगोदाम हल्द्वानी की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म लाइन संख्या एक और पिट लाइन नंबर एक पर मरम्मत कार्य के चलते आगामी 26 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 16 दिनों तक काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। बताया गया है कि मरम्मत कार्य के चलते कुल 12 ट्रेनों का संचालन काठगोदाम की बजाय लालकुआं से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से अमृतसर के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी

Kathgodam Railway Station
इस संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 15035 दिल्ली- काठगोदाम, तथा गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम), को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। जबकि काठगोदाम से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12208 जम्मूतवी- काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेन, 12209 कानपुर सेट्रल- काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेन भी इस अवधि के दौरान संचालित होने पर लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात इस अवधि में लालकुआं से काठगोदाम तक यह ट्रेनें संचालित नहीं होंगी। यह सभी ट्रेनें लालकुआं से ही रवाना होगी और इनकी वापसी भी लालकुआं तक ही होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14120 (देहरादून-काठगोदाम), तथा गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम को 26 फरवरी से 13 मार्च तक हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात इस अवधि में इन दोनों ट्रेनों का संचालन हल्द्वानी से काठगोदाम के लिए नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- देहरादून – दिल्ली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बुधवार को भी होगी संचालित देखिए अपडेट….

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!