Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Pauri Garhwal Pooja got 90% marks in intermediate board result|uk board 12 result 2024||

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल: वृद्धावस्था पेंशन से चल रहा घर 5 किमी पैदल चल बोर्ड परीक्षा में पाए 90% अंक

uk board 12th result: पलायन की मार झेल रहे पौड़ी गाँव की एक होनहार बेटी पूजा ने विषम परिस्थितियों में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण की इंटरमीडिएट की परीक्षा….

uk board 12th result उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम बीते मंगलवार को घोषित हो चुका है जिन भी छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनको बधाई देने वालों का तांता लगातार लगा हुआ है लेकिन पौड़ी की इस बेटी पूजा को शुभकामनाएं देने वाला कोई नहीं है। आपको बता दें दरअसल पूजा ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा विषम परिस्थितियों में उत्तीर्ण की है। आपको बता दें पूजा पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के ठंगधार के गाँव की रहने वाली छात्रा है जिनका परिवार अकेले ही इस गांव में रहता है। आपको बता दें उत्तराखंड में ऐसे बहुत सारे गांव है जो वर्तमान समय में पलायन की मार झेल रहे हैं क्योंकि सभी लोगों ने अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार की तलाश मे गाँवो को पूर्ण तरह से छोड़ दिया है। ऐसा ही पलायन की मार झेलता एक गांव पौड़ी जनपद का ठंगधार गाँव भी है जहां पूजा के परिवार के अलावा कोई भी अन्य परिवार निवास नहीं करता है जिस वजह से इस गांव को लोगों द्वारा भूतिया गांव भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- गायिकी के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल है युवा गायिका रूचि आर्या, 12वीं में हासिल किए 88% अंक

आपको बता दें पूजा के पिता का देहांत 2015 में घर की मरम्मत करते हुए हो गया था जिसके पश्चात वह अपनी माँ और नाना नानी के साथ अकेला इस गाँव मे रहती है और पूजा के कोई भी अन्य भाई बहन भी नहीं है। इतना ही नहीं पूजा के घर का गुजारा उनके नाना की वृद्धा पेंशन ₹1500 द्वारा चलता है उन्हें मुश्किल से ही दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती है क्योंकि इतने कम आमदनी में उनका आधा खर्चा गैस भरवाने मे चला जाता है इसीलिए वह अक्सर चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं उनकी थोड़ा बहुत खेती और एक दो मवेशी भी रखे है जिनसे बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा हो पाता है।इतना ही नहीं पूजा को स्कूल जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उन्हें 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दयूसी इंटर कॉलेज जाने में घने जंगलों से अकेले ही गुजरना पड़ता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पढ़ाई के लिए नहीं किया पलायन पहाड़ में बकरी चराई हल चलाया मेरिट में आ गया नाम..

आपको बता दें पूजा ने इससे पहले दसवीं में 85% अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी और पूजा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस और जियोग्राफी जैसे विषयों में 90% अंक प्राप्त किए हैं और अब आगे चलकर वह बीएड कर टीचर बनना चाहती हैं और अपने नाना नानी के सपनों को पूरा करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- बधाई: अंजू बनी पिथौरागढ़ की तीसरी टॉपर, मेरिट सूची में भी शामिल, पिता मजदूर, मां बेचती है दूध

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top