Connect with us
Uttarakhand news: Pauri School Van accident Bhagat Ram New modern School
Image : social media ( Pauri School Van accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Pauri Garhwal News: पौड़ी गढ़वाल में स्कूली छात्रों को ले जा रही वेन खाई में गिरी

Pauri School Van accident: स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन खाई में गिरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार..

Pauri School Van accident: उत्तराखंड के पौडी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही निजी वैन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वैन के खाई में गिरते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई वहीं हादसे में सात बच्चों समेत नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताते चले यह जिले में आज का दूसरा सबसे बड़ा हादसा है जिसमें कई सारे बच्चे घायल हुए है ।

यह भी पढ़े :Haldwani news: उत्तराखंड में भयावह हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से ग‌ई युवक की जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के करीब ढाई बजे पौडी जिले के निजी स्कूल भगतराम न्यू मॉडर्न के बच्चों को छुट्टी के पश्चात घर ले जा रही वैन जैसे ही मासौ- भिताई- खंडाह मोटर मार्ग पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसके चलते वैन मे सवार सभी बच्चों की चीख पुकार मच गई । बच्चों की चीख पुकार सुनते ही गांव के सभी लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े जिन्होंने पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी देते हुए बच्चों को खाई से निकालकर अपने वाहनों के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर एक बच्चे को छोड़कर अन्य सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वैन चालक को भी गंभीर चोटे आई है वही दो घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजने की तैयारी की जा रही है। हादसे में दो घायलों की पहचान 35 वर्षीय विजय सिंह पुत्र दयाल सिंह और 42 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सोहनलाल दोनों भितई मल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!