Pawan Mehta didihat Pithoragarh: पहाड़ से नौकरी करने बंगलुरु गया था पवन, आ रहा था घर, रास्ते में हुए भयावह सड़क हादसे में हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां के एक युवक की बंगलुरु में हुए भयावह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब बंगलुरु की एक कंपनी में काम करने वाला युवक अपने घर के लिए निकला था। मृतक की पहचान पवन मेहता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय पवन का 26 जनवरी को जनेऊ संस्कार होना था, जिसके लिए वह छुटियां लेकर अपने घर आ रहा था। इस दुखद खबर से जहां बेटे की जनेऊ संस्कार की तैयारियों में जुटे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनकी सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Pawan Mehta didihat Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- आपदा के मुहाने पर जोशीमठ, लगातार विकराल रूप ले रहा है भू-धंसाव, मंदिर हुआ धाराशाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के पमतोड़ी गांव निवासी पवन मेहता पुत्र दीवान सिंह मेहता बंगलूरु में एक कंपनी में काम करता था। बताया गया है कि बीते दो जनवरी को वह छुट्टियों पर अपने घर आ रहा था। लेकिन जैसे ही वह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई। जिस पर दिल्ली पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद खबर की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन मृतक के शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। जिस पर परिजनों ने बीते रोज मृतक का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कर दिया। इस दुखद खबर से मृतक पवन के पिता दीवान सिंह, माता गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।
(Pawan Mehta didihat Pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना, हीटर की आग से झुलसा कर्मचारी, मौके पर ही तोड़ा दम