Pithoragarh online gas booking: गैस एजेंसी ने अनिवार्य किया नियम, इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करानी होगी आनलाइन बुकिंग तभी मिलेगा नया भरा हुआ सिलेंडर…
राज्य के पिथौरागढ़ जिले के वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यदि आप भी पिथौरागढ़ जिले में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल इंडेन गैस एजेंसी ने आनलाइन बुकिंग ना कराने वाले उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर न देने का आदेश जारी कर दिया है। अर्थात अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए अनिवार्य तौर पर आनलाइन बुकिंग करानी होगी। आनलाइन बुकिंग कराने के पश्चात उपभोक्ताओं द्वारा जब बुकिंग संख्या और चार अंकों का डीएसी कोड डिलीवरी कर्मचारियों को दिया जाएगा तभी उन्हें गैस एजेंसी द्वारा नया भरा हुआ सिलेंडर दिया जाएगा। यह व्यवस्था पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के साथ ही झूलाघाट, मुनस्यारी, डीडीहाट, थल, बेरीनाग एवं धारचूला में भी लागू की गई है।
(Pithoragarh online gas booking)
इस संबंध में पिथौरागढ़ गैस एजेंसी की गैस प्रबंधक उषा राणा का कहना है कि पहले सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की रिफिलिंग पर उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के तौर पर कुछ धनराशि उपभोक्ताओं के खाते में डाल रही थी जिसके लिए उपभोक्ताओं द्वारा नए रिफिलिंग सिलेंडर के लिए आनलाइन बुकिंग की जाती थी लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों से सब्सिडी की धनराशि में काफी कटौती होने पर अधिकतर लोगों ने आनलाइन बुकिंग कराना छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 920 रूपए के सिलेंडर में मात्र 27 रूपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। जिसको देखते हुए अब गैस एजेंसी ने आनलाइन बुकिंग को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने गैस कनेक्शन से मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। जिसके बाद रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देने पर गैस सिलेंडर की आनलाइन बुकिंग हो जाएगी। हालांकि इस नई व्यवस्था के लागू होने से धारचूला मुनस्यारी के करीब 80 से अधिक नेटवर्क विहिन गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
(Pithoragarh online gas booking)