Good News: अल्मोड़ा में गैस सिलेंडर बुक करने के संबंध में बड़ी खुशखबरी….
By
Almora Online gas booking: अल्मोड़ा में अब आनलाइन बुक होगी गैस, नहीं चलेगी मेनुअल गैस बुकिंग…
राज्य के अल्मोड़ा जिले के गैस उपभोक्ताओं के लिए एक आवश्यक सूचना सामने आ रही है। जी हां अल्मोड़ा गैस सर्विस के गैस उपभोक्ताओं को अब गैस रिफिल करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य होगी क्योंकि अल्मोड़ा गैस सर्विस द्वारा मैन्युअल गैस बुकिंग की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व मैन्युअली गैस बुकिंग करके भी गैस रिफिल कर दी जाती थी लेकिन अब ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही गैस रिफिल हो पाएगी अन्यथा रिफिल सिलेंडर नहीं मिल सकेगा।
(Almora Online gas booking)
यह भी पढ़ें- Good News: लंबे समय बाद बागेश्वर जिले को मिली बड़ी सौगात…..
बताते चलें कि ऑनलाइन गैस बुकिंग हेतु उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्ट्रड करना होगा जिसके बाद ग्राहक द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर केवल मिस्ड कॉल करनी होगी और गैस बुक हो जायेगी।गैस बुकिंग होने के पश्चात गैस की डिलीवरी लेते समय अपनी बुकिंग संख्या के साथ ही 4 अंकों का डीएसी कोड डिलीवरी कर्मचारी को देना होगा। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपके द्वारा रिफिल गैस की डिलीवरी प्राप्त कर ली गई है।इसके साथ ही किसी भी अन्य जानकारी के लिए एंव अपना न. रजिस्टर कराने हेतू उपभोक्ता 05962-230153 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
(Almora Online gas booking)
यह भी पढ़ें- अरे वाह! देहरादून में यहां मिलता है 35 से 70 रुपए में पेट भर घर जैसा खाना….
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
