Kedarnath dham electric vehicles: सफर हो जाएगा बेहद सुगम, बेस कैंप से जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी तक संचालित होंगे इलेक्ट्रिक वाहन….
उत्तराखण्ड सरकार, राज्य में स्थित चारोधाम तक आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं की व्यवस्था करने में पूरी तरह जुटी हुई है। आने वाले समय में जहां श्रृद्धालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम तक रेल मार्ग के जरिए पहुंचेंगे वहीं अन्य धामों का सफर रोपवे की सहायता से आसानी से पूरा कर सकेंगे। अब इसी संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक बाबा केदार के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द केदारनाथ में इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी मिलेगी। बताया गया है कि दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होते ही धाम में इलेक्ट्रिक वाहनो के संचालन का ट्रायल किया जाएगा। जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन बेस कैंप से जीएमवीएन स्वर्गारोहिणी तक संचालित होंगे। इससे जहां यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगा वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी काफी मदद मिलेगी।
(Kedarnath dham electric vehicles)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बद्रीनाथ और केदारनाथ का सफर होगा अब बेहद आसान बनेगी 900मीटर सुरंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में केवल दो इलेक्ट्रिक वाहनो का संचालन किया जाएगा। रिजल्ट अच्छा आने पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। बताया गया है कि इससे लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को बेस कैंप से स्वर्गारोहिणी तक सुरक्षित किया जाएगा। बता दें कि अभी तक श्रृद्धालुओं को केदारनाथ पहुंचने के लिए गौरीकुंड से पैदल यात्रा करनी पड़ती है। जिससे श्रद्धालु रुद्रा प्वाइंट पहुंचने तक थकान से चूर हो जाते हैं। वह जैसे तैसे बेस कैंप तो पहुंच जाते हैं परन्तु इसके बाद उन्हें केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए दो किमी की दूरी पुनः पैदल तय करनी पड़ती है। इसी दो किलोमीटर की दूरी पर अब इलेक्ट्रिक वाहनो के संचालन की योजना उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालु ऑल टेरेन व्हीकल से भी सवारी कर सकेंगे। यह एटीवी वाहन बेस कैंप से स्वर्गारोहिणी, हेलिपैड से संगम होते हुए सरस्वती नदी किनारे बने आस्था पथ तक संचालित होंगे।
(Kedarnath dham electric vehicles)
यह भी पढ़ें- Good News: केदारनाथ रोपवे को मिली हरी झंडी, मात्र 30 मिनट में पूरा होगा सफर