Connect with us
Good News: sonprayag to Kedarnath ropeway gets green signal, journey will be completed in just 30 minutes

उत्तराखण्ड

Good News: केदारनाथ रोपवे को मिली हरी झंडी, मात्र 30 मिनट में पूरा होगा सफर

sonprayag to kedarnath ropeway: सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 13 किलोमीटर लंबे रोपवे को मिली मंजूरी 7, 8 घंटे का सफर होगा 30 मिनट मे पूरा

केदारनाथ जाने वाले यात्रियो के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए 13 किलोमीटर लंबा रोपवे बनने की मंजूरी मिल गई है।अब सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक की दूरी लगभग 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में रामबाड़ा से गरुड़चट्टी में लगभग साढ़े पांच किलोमीटर पैदल मार्ग के नव निर्माण की भी मंजूरी मिली है।प्रमुख सचिव के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की अनुमति मिल गई है।(sonprayag to kedarnath ropeway)
यह भी पढिए:उत्तराखंड दिल्ली रूट पर शुरू हो गई इलेक्ट्रिक बसें, ये सब मिलेंगी सुविधाएं

राज्य वन विभाग द्वारा गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले रोपवे के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। राज्य वन विभाग की अनुमति के पश्चात ही लगभग 12 किलोमीटर के इस रोप-वे का निर्माण शुरू किया जा सकेगा। केदारनाथ धाम रोपवे के निर्माण में 1200 करोड़ व हेमकुंड साहिब से गोविंदघाट के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत आने के आसार है। बताते चले कि एनएचएआई की एजेंसी नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा दोनो रोपवे की डीपीआर तैयार की गई है।केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी है। जिसे तय करने में यात्रियों को लगभग आठ घंटे का समय लगता है। रोपवे के बनने से इस दूरी को 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
यह भी पढिए:उत्तराखंड रोडवेज ने दी देहरादून-दिल्ली रूट पर सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!