पिथौरागढ़ की लाइफलाइन घाट-पिथौरागढ़ (Pithoragarh) रोड आज से छः घंटे रहेगी बंद, निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड (All weather road) पर सुबह साढ़े आठ से पहले और दोपहर ढाई बजे बाद चलेंगी गाडियां..
राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ (pithoragarh) सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में ऑल वेदर रोड (All weather road) का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी राज्य स्थापना दिवस पर इस रोड लोकार्पण करने जा रहे हैं जिसके लिए ऑल वेदर रोड के निर्माण में लगी कम्पनियों को निश्चित समय सीमा के भीतर कार्य समाप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी बीच राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पहाड़ की लाइफलाइन टनकपुर तवाघाट मार्ग, घाट से आगे के लिए शनिवार से छः घंटे बंद रहेगा, इस दौरान घाट से पिथौरागढ़ के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेेी। बताते चले कि इन दिनों पिथौरागढ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरना मंदिर के पास चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, पहाड़ी के कटाव से राजमार्ग पर अक्सर पत्थर तथा बड़े बोल्डर गिर रहे है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है , बड़े पत्थरों के गिरने से दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है, जिसको देखते हुए सड़क कटिग के समय छ: घंटे यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में सम्पर्क स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
16 अक्टूबर तक रोज छः घंटे बंद रहेगा घाट-पिथौरागढ़ सड़क मार्ग, प्रशासन ने जनता से की सहयोग की अपील:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट–पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 शनिवार से एक सप्ताह के लिए दिन में छः घंटे बंद रहेगा। प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। इस संबंध में पिथौरागढ के प्रभारी ज़िलाधिकारी आरडी पालीवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए घाट से पिथौरागढ राजमार्ग को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य होने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही 10 से 16 अक्टूबर तक रोज़ाना छ: घंटे सुबह 8:30 से 2:30 बजे तक बंद रहेगी, प्रभारी ज़िलाधिकारी ने जनता से प्रशासन के निर्णय में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक आवश्यकीय होने पर लोग पिथौरागढ-थल सड़क मार्ग से आवागमन कर सकते हैं क्योंकि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए लिया गया है अतः जनता से सहयोग भी अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोपहर ढाई बजे बाद इस मार्ग से आवागमन किया जा सकेगा, जिसको सुचारू करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी।
यह भी पढ़ें- घायल व्यक्ति को जब नहीं मिला स्ट्रेचर उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने खुद अपनी गोद में उठाया