Pithoragarh landslide news :जंगल में घास लेने गई महिला के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, सिर पर चोट लगने के कारण दर्दनाक मौत….
Pithoragarh landslide news: पहाड़ में महिलाओं का जीवन बहुत कठिन होता है क्योंकि यहां पर रोजाना महिलाओं को दैनिक जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों जैसे घास और लकड़ी इकट्ठा करने के लिए खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता। अक्सर इस दौरान महिलाओं के साथ कई सारे दुःखद हादसे घटित हो जाते हैं जिनमें उनकी जिंदगी तक चली जाती है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर घास लेने गई महिला के ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में जहरीले सांप डसने से गई युवक की जिंदगी, परिवार में कोहराम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सीमांत जिले पिथौरागढ़ के भदेलगड़ा गांव की निवासी 40 वर्षीय जुनकीड़ी भुल बीते सोमवार को मवेशियों के लिए घास लेने के लिए बैतड़ी के दोगड़ाकेदार गांवपालिका एक के रीम के जंगल गई थी। तभी इस दौरान रापैरा की पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरकर महिला के सिर पर लग गया जिससे मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतका का पति पिथौरागढ़ मे ही रोजगार करता है जिसको इस दर्दनाक घटना की जानकारी दे दी गई है और वह घर की ओर रवाना हो गया है।