Pithoragarh Road Accident News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा वाहन ,दो लोगों की मौत
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है। अभी ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है । जहां एक वाहन के सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट ने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि पिकअप वाहन पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर आ रही थी। जिसमें यूपी के मुरादाबाद निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।(Pithoragarh Road Accident news)
यह भी पढ़िए:उत्तरकाशी बस हादसे का बड़ा खुलासा, घायल ड्राइवर ने बताया हादसे का मुख्य कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले से टनकपुर की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन एकाएक सड़क पर पलट गया। बता दें कि हादसा पिथौरागढ़ से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक्वा पैराडाइज के पास हुआ। बताते चलें कि धारचूला से पुराने कपड़ों की दरी बनाने वाले लोग पुराने कपड़े लेकर चंपावत की ओर जा रहे थे। तभी अचानक वाहन एकाएक सड़क पर पलट गया जिससे पीछे बैठे हुए लोग छिटककर खाई में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पिथौरागढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड रोडवेज बसों समेत टैक्सी, ऑटो रिक्शा और विक्रम का बढ़ेगा किराया
घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा सुभान उम्र 28 वर्ष पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद और रब्बानी उम्र 25 वर्ष पुत्र इस्लाम लालपुर मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मुनासिब निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम निवासी अलाहदपुर अलीगढ़ को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पिकअप चालक मोबिन निवासी बहेड़ी थाना भोजीपुरा बरेली, वसीम निवासी खरंजा फतेहपुर मुरादाबाद और इमरान निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। चालक मोबिन के अनुसार वाहन का ब्रेक फेल होने पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।